Wednesday 22 August 2018

हिन्दी भाषा - इन्दौर , दिनांक 18 अगस्त 2018

http://hindibhashaa.com/%E0%A4%B6%E0%A4%AC%E0%A5%8D%E0%A4%A6%E0%A4%BE%E0%A4%9C%E0%A4%82%E0%A4%B2%E0%A4%BF/

वो चले गए,
ऐसे ही नहीं
बहुत कुछ करके,
देश का नाम 
विश्व पटल पर, 
अंकित करके।
वो दे गए, 
हमें एक आदर्श
जीवन को जीने का,
कैसे की जाए 
सार्वभौम राजनीति,
कि विपक्ष भी हो गया उनका।
लड़े वो, 
काल से कपाल से
जीते वो हर हाल में,
हार कभी मानी नहीं
बनाया उन्होंने स्थान,
हर शख्स के दिल में।
लड़े वो मौत से,
मौन रहकर
पूरे साहस के साथ,
लंबे जीवन ने,
आखिर थाम लिया
छोटी-सी मौत का हाथ।
चलना होगा हमें,
सब-कुछ भूल 
उनके बताए आदर्श पर,
तभी रख पाएंगे हम
उनके नाम को, 
अमर अटल इस धरा परll 

No comments:

Post a Comment