Friday, 30 January 2015
Thursday, 29 January 2015
व्यंग्य रचना : स्थानीय चुनाव का 11 सूत्रीय कार्यक्रम | Webdunia Hindi Dt 29/01/15
व्यंग्य रचना : स्थानीय चुनाव का 11 सूत्रीय कार्यक्रम | Webdunia Hindi


व्यंग्य रचना : स्थानीय चुनाव का 11 सूत्रीय कार्यक्रम
मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग
देवेन्द्रसिंह सिसोदिया
चुनाव एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें नेता, कार्यकर्ता, अधिकारी और कर्मचारी तन-मन-धन से जुट जाते हैं। अभी दो बड़े चुनाव से उभरे ही थे कि स्थानीय निकाय के चुनाव सर पर आ गए। चुंकि चुनाव एक प्रजातांत्रिक प्रक्रिया है सो निभाना होगा। स्थानीय चुनाव इन चुनावों से कुछ भिन्न होते हैं। स्थानीय चुनाव में नेताओं ने परिपक्व मानसिकता का परिचय दिया और तय किया है कि वे एक दूसरे के विरुद्ध जहर नहीं उगलेंगे बल्कि सौहार्दपूर्ण तरीके से इस वैतरणी को पार करेंगे। इस हेतु इनके मध्य एक 11 सूत्रीय एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) तैयार किया गया है।

इसके प्रमुख बिंदु इस प्रकार हैं -
1. हम किसी भी दल से सरोकार रखते हो, कभी एक-दूसरे के रास्ते में नहीं आएंगे। आचार संहिता के हटने के तुरंत पश्चात हम सब मिल कर वैसे ही काम करेंगे जैसे की पूर्व में किया करते थे। अर्थात हमारे जन्म दिन, मोहल्ले में कथावाचन, डांडिया उत्सव, चुनरी उत्सव, सामूहिक विवाह के आयोजन के बड़े-बड़े बैनर और पोस्टर से चौराहों को पाट देंगे, फिर चौराहों की सुन्दरता क्यों न क्षीण हो जाए और उसकी आड़ में बैठ कर महापुरुषों के पूतले आंसू बहाए। राहगीरों की सुविधा के लिए लगाए संकेतक बोर्ड का उपयोग ठीक वैसे ही करते रहेंगे जैसे करते आ रहे हैं। हम आपस में भाई चारा बनाए रखेंगे, आखिर हैं तो हम सब .....मौसेरे भाई।
2. सरकारी सम्पतियों का उपयोग हम बारी-बारी से निर्विवाद तरीके से सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए करते रहेंगे।
3. आम जन की सुविधा के लिए हर चौराहों पर चौपाल (शराब की दुकानों) की व्यवस्था की जाएगी ताकि जब हमारे भाई नशे में चूर हो जाए तो उन्हें लाने के लिए बहनों को दूसरों के इलाकों में जाना न पड़े।

4 . क्षेत्र के युवाओं के रोजगार का पूरा ख्याल रखा जाएगा। युवाओं को धर्मयात्राओं, कथाओं, टोल नाकों, चौराहों की चौपालों और मकान-दुकान खाली कराने जैसे पूण्य कार्य में उनके शरीर के सौष्ठव और रुचि के अनुसार अवसर प्रदान करेंगे।
5 .किसी की भी परिषद बने मस्टर रजिस्टॅर को कभी नहीं छेड़ेंगे फिर चाहे मस्टॅर कर्मी काम पर आए या नहीं।
6 .क्षेत्र की महिलाओं की सुरक्षा हेतु सुरक्षा दल गठित किए जाएंगे जिसमें चुनाव पश्चात फ्री हुए हमारे कार्यकर्ताओं को लगाया जाएगा। इन सुरक्षा दलों को हर चौराहों, स्कूलों, कॉलेजों, मॉल्स और थियेटर में नियुक्त किया जाएगा।
7. हम सभी उम्मीदवार चुनाव पश्चात सहकारिता और सहभागिता की धारणा को प्रोत्साहित करेंगे। हम मिल कर साझेदारी में उधोग धंधों की स्थापना, हॉटलों-मोटलों और बसों का संचालन करेंगे।

8 स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करते हुए हम इस क्षेत्र का व्यावसायीकीकरण करेंगे। ताकि लोगों को पांच सितारा सुविधाएं मिल सके।
9. सड़कों के चौड़ीकरण के नाम पर जिन लोगों को बेघर और बेरोजगार होना पड़ेगा उन्हें सड़क बनने के पश्चात पुनर्स्थापित किया जाएगा।
10 बैंक ऑफ स्वीट्जरलैंड की एक शाखा यहीं पर खोली जाएगी ताकि कर्मचारियों, अधिकारियों, उद्योगपतियों और ह्मारे भाइयों को काला धन जमा करने के लिए विदेश नहीं जाना पड़े साथ ही जब हमें ऋण की आवश्यकता होगी तो तत्काल यहीं पर कर्ज मिल जाएगा। इससे हमारी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी।
11 . भ्रष्टाचार के उन्मूलन के लिए शहर के एक मैदान को आरक्षित रखा जाएगा ताकि जिस किसी को भी भ्रष्टाचार के विरुद्ध आन्दोलन का शोक चढ़े वे वहां जाकर अनशन आदि कर सके। इससे शहर की फिजां नहीं बिगड़ेगी, अराजकता को रोका जा सकेगा और भ्रष्टाचार विरोधी माहौल भी बना रहेगा।
उक्त 11 सूत्रीय 'एम ओ यू' को एक मत से जारी कर राजनैतिक एकता का परिचय दिया गया है।

Monday, 26 January 2015
Tuesday, 20 January 2015
Monday, 19 January 2015
Tuesday, 6 January 2015
Thursday, 1 January 2015
Subscribe to:
Posts (Atom)